17 साल बाद एक बार फिर टीवी पर लौट रहा है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, इस बार भी नजर आएगी वही पुरानी कास्ट

एक दिन थी जब छोटे पर्दे पर सीरियल देखने के लिए लोग अपने काम को छोड़ कर सास बहू की एपिसोड देखते थे और उनकी चर्चा करते थे ।17साल के बाद अब देख पाएंगे टेलीविजन पर क्यों कि सास भी कभी बहू थी इसी शो में वही पुराने स्टार देखने को मिलेगा ।After 17 Years, 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' Returns to TV with Its Original Cast !

एकता कपूर का क्लासिक शो

क्योकी सास भी कभी बहू थे यह सीरियल 3 july 2000 को स्टार प्लस पर सुरू हुई थी और 6 2008 तक पर्दे पर राज किया यह शो एक सीरियल नहीं एक एक इमोशनल सफर था बल्कि भारतीय छोटे पर्दे को अपने पहचान दिलाया ।

पुरानी कास्ट की वापसी

पहली बार के तरह इस बार भी तुलसी के किरदार में स्मृति ईरानी नजर आयेंगे ।अमित टंडन , हेटल गाड़िया और शो में और अन्य कई कलाकार भी देखेंगे ।मेकर का मानना है की पुराने किरदारों के साथ दर्शकों की की जुड़ा अभी भी ऐसा ही है इसी कनेक्शन को जागृत करने के लिए यह फैसला लिया गया है

क्यों था यह शो इतना खास?

यह शो भारतीय फैमिली की दिन चर्या बन गया था । हर घर में सास भी कभी बहू थी इस सीरियल की चर्चा हो रहा था यह सीरियल ने अपने समय में trp के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया था ।वही सीरियल टीवी इंडस्ट्रीज को भी नई पहचान बनाया ।दरर्शकों में उत्साह

यह शो की 17 साल के बाद बापसी के बाद यह खबर सुनने के बाद फैंस ने पुराने डायलॉग को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है ।और लोगो ने मिहिर और तुलसी की जोड़ी को देखने के लिए बेताब है

निष्कर्ष

17 साल बाद फिर यह शो आपस लोट रहा है तो इसी बार भी यह शो लोगों की दिलों में राज करेगा क्यों की सास भी कभी बहू थी यह एक टीवी शो नहीं बल्कि एक

Leave a Comment